गया न्यूज :
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1गया में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
संवाददाता, गया.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 गया में संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर 14 व अंडर 17 बालक) का बुधवार को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में पटना क्षेत्र के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट स्पोर्ट्स का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि पीएम श्री केवि मोकामाघाट के प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश का विद्यालय परिसर में स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि एनके प्रसाद, तकनीकी विशेषज्ञ (नियुक्त: क्षेत्रीय कार्यालय पटना) व गया खो-खो संघ के सचिव चंद्रशेखर राय का भी स्वागत किया गया. स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति के बाद निर्णायकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने समारोह को सांस्कृतिक स्वरूप प्रदान किया. विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सौहार्द की भावना को विकसित करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्पोर्ट्सों का उद्देश्य केवल विजय नहीं, बल्कि टीम भावना, संयम और निरंतर अभ्यास के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करना है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण है आपकी प्रतिबद्धता और प्रयास. उन्होंने आयोजन समिति, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के समर्पण की प्रशंसा की. शिक्षक सुशील कुमार सिंह (केवि पूर्णिया) ने प्रतियोगिता के अनुभवों को साझा किया और खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास व आत्मनियंत्रण का महत्व समझाया. विशिष्ट अतिथि एनके प्रसाद ने कहा कि तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मानसिक संतुलन भी एक खिलाड़ी की पहचान होती है.
विजेताओं को मिली ट्रॉफी
खो-खो संघ के सचिव ने संभाग स्तरीय पर इस आयोजन को एक प्रेरक पहल बताया. अंडर-14 में केवि जवाहर नगर विजेता और केवि कहलगांव उपविजेता रहे, जबकि अंडर-17 में केवि आरा विजेता और केवि सोनपुर उपविजेता बने. विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये. कृष्ण किशोर मेटारिया ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 गया के विद्यार्थी मास्टर शिवम कुमार और ऋतिका सिन्हा ने किया. समारोह का समापन संभागीय स्पोर्ट्स ध्वज अवरोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ. समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी भीमेश्वर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अंडर-14 में केवि जवाहर नगर व अंडर-17 में आरा विजेता appeared first on Naya Vichar.