दीपक 34 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कन्हौली स्थित डॉल्फिन स्कूल के सभागार में जिलास्तरीय अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई. बालक व बालिका वर्ग को मिलाकर 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. पांच चक्रों की बाजी स्पोर्ट्सी जायेगी. पहले दिन बालक में चार व बालिका में तीन चक्रों की बाजी स्पोर्ट्सी गयी. बालक वर्ग में अमृत रौनक, तेजस शांडिल्या, देवराज व प्रणित सिन्हा चार-चार अंक लेकर शीर्ष पर रहे. वहीं यश रमण व वैभव मिश्रा 3.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बालिका में नव्या गाेयनका, अग्रिमा राज, चेतन गोयनका, तीन चक्रों में तीन अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए है. वहीं अदिति झा, प्रेरणा चौधरी, समृद्धि कश्यप, नैंसी कुमारी तीन चक्रों में दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर संघर्षरत है. रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. दोनों वर्गों में शीर्ष चार स्थान पर आने वाले खिलाड़ी 13 अक्तूबर में मोतिहारी में होनेवाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी मुख्य निर्णायक मनीष कुमार ने दी. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमिताभ कुमार ने खिलाड़ी युवान रमण के साथ शतरंज की चाल चलकर किया. मौके पर आयोजन अध्य क्ष शैलेंद्र कुमार, प्राचार्या रिता वर्मा, उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार, आभाष, अभिजित कुमार मौजूद थे. मंच संचालन संघ सचिव हिमांशु ने किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अंडर-19 जिला शतरंज प्रतियोगिता का आगाज appeared first on Naya Vichar.