नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत में आगामी 31 अगस्त को होने वाले इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के सिलसिले में एक अहम बैठक रविवार को बथुआ बुजुर्ग में हुई। इसमें जिले के मशहूर मजहबी और सामाजिक शख्सियत ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से सम्मेलन के दौरान अधिक से अधिक संख्या में जुट कर उसे सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन के संयोजक मौलाना उमर नूरानी अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन के समन्वयक तारीक रहमान उर्फ बौबी,हजरत कारी मुफ्ती मुतीउर रहमान, अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेलन के संयुक्त संयोजक मौलाना इजहार अशरफ,अताऊर रहमान,सद्दाम हुसैन,इकबाल अहमद,फूल मोहम्मद,मौलाना सिराजुद्दीन,मौलाना अब्दुल कयूम,मोहम्मद आबिद,तोहिद अंसारी,अरसद अली रजा,मुमताज राईन,मोहम्मद मंसूर,मोहम्मद तसलीम, तारिक अनवर,हाफिज हैदर रजा,जफर आबिदी,अफजल हुसैन,नुर आलम,अब्दुल जब्बार साहित्य कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

10/08/2025