कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतौली पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित श्रीश्री 108 हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित 24 घंटे का अखंड रामधुनी महामंत्र सह कीर्तन का आयोजन किया गया था. जिसका समापन मंगलवार की देर शाम को हुआ. इस दौरान पूरे इलाके में माहौल भक्तिमय बना रहा. हनुमान मंदिर के सेवक हरिवंश सिंह उर्फ शिशु जी ने बताया कि यह हनुमान मंदिर करीब 75 वर्ष पूर्व पंचायत के प्रथम मुखिया स्व अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने स्थापित किया था. कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से इस हनुमान मंदिर में मन्नत मांगते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है. कहा कि डॉ शिखा सिंह एवं सिपु कुमारी ने अपने मन्नत पूर्ण होने पर यह अखंड रामधुनी महामंत्र सह कीर्तन का आयोजन कराया. वैरदह कीर्तन मंडली में शामिल नैना कुमारी ने अपनी सुरीली आवाज से रामधुनी भजन गाकर समा बांध दिया. अखंड रामधुनी महामंत्र सह कीर्तन से पूर्व पंडित मोहन झा ने मुख्य यजमान शुभंकर सिंह उर्फ पप्पू को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कराया. मां ललिता हॉस्पिटल देवघर के संस्थापक शिवदत्त शर्मा उर्फ शंभू शर्मा ने हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में सवा मन का एक लड्डू चढ़ाया. वहीं अहमदाबाद गुजरात के निलेश पटेल उर्फ लाला भाई ने हनुमान मंदिर में हनुमान जी का छतरी लगाया. अखंड रामधुनी महामंत्र सह कीर्तन में 09 कीर्तन मंडली ने हिस्सा लिया. इसमें रतौली के 02, जरौली के 03, बैरिया, झरका, वैरदह एवं ललमनियां के एक-एक कीर्तन मंडली शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अखंड रामधुनी सह कीर्तन का हुआ समापन, सवा मन लड्डू का लगा भोग appeared first on Naya Vichar.