Swapna Shastra: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ब्रह्म मुहूर्त को देवी देवताओं का समय माना जाता है.क्योंकि ब्रह्म मुहूर्त को शास्त्रों मे सबसे शुद्ध और पवित्र मुहूर्त साथ ही शुभ और मंगलकारी काल माना जाता है.ये मुहूर्त प्रातः 04 बजे से साढ़े 05 बजे तक के समय अवधि को कहते है साथ ही ऐसी मान्यता है कि इस समय देखे गए सपने या कोई भी कार्य शुभ साबित होते हैं.वहीं इस समय कुछ सपने देखना सच सिद्ध हो जाते है.
सपने में अनाज भंडार देखना
अगर आपके सपने में आप अनाज का भंडार देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत देता है. क्योंकि इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूर्ण होगा. वहीं आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. साथ ही आपको निवेश मे वृद्धि के योग बनेंगे.
सपने में पानी से भरा घड़ा देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पानी से भरा कलश देखना शुभ स्वप्न होता है. इसका मतलब होता है कि आपको भविष्य में शीघ्र ही अपार धन प्राप्ति के साथ-साथ भूमि निवेश का भी लाभ मिलेगा. साथ ही आने वाले दिनों में आपको अपने परिवार से शुभ समाचार मिलने के योग बन सकता है.
खुद को नदी में स्नान करते देखना
ब्रह्म मुहूर्त के समय आप खुद को किसी पवित्र नदी में स्नान करता हुआ या डुबकी लगाता हुआ देखते हैं, तो ये बहुत शुभ समाचार दे सकता है. वहीं इसका मतलब होता है कि आपको संपत्ति में वृद्धि होगा. साथ ही आपको कर्ज और तंगी से आपको मुक्ति मिलेगा. कहते हैं कि नदी में स्नान करता खुद को देखना भविष्य संबंधित शुभ समाचार मिलने के योग बन सकते हैं.
The post अगर ब्रह्म मुहूर्त में दिख गए ये सपने, तो हो धन लाभ के हैं संकेत appeared first on Naya Vichar.