आबादपुर बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित नलसर ग्राम में शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे अचानक आग लग जाने से चार परिवारों का आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज रही कि इससे जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर में मौजूद सभी घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कपड़ें, नकदी आदि सभी उस आग में जलकर नष्ट हो गये. इस दौरान सोहेल अली के घर में रखे 40000 रूपये तथा मोहसिन के घर में रखे 50000 रूपये बिलकुल ही जलकर राख हो गये. दोनों ही पीड़ितों ने दुखी मन से बताया कि शुक्रवार को ही मकई बेच कर उक्त रूपये प्राप्त हुए थे. जो आग में जलकर राख हो गये. ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को लाखों की क्षति पहुंची है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जाकिर, सरपंच अलीमुद्दीन, पंसस प्रतिनिधि नवाज की सूचना पर अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुन्दर ने इस अगलगी की घटना को अपने संज्ञान में लिया. उन्होंने राजस्व कर्मचारी तरुण कुमार को अगलगी स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों को हुए नुक्सान का जायजा लेने की बात कही. इस अगलगी में पीड़ितों सोहेल अली पिता मोहसिन, शोयबा खातून पति मोहसिन, नाजीम पिता अजीजुल रहमान, हबीब पिता कुर्बान अली के आशियाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन ने अंचल प्रशासन से अविलम्ब पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अगलगी में आधा दर्जन घर जले, 90 हजार नकद सहित लाखों की संपत्ति खाक appeared first on Naya Vichar.