परैया. थाना क्षेत्र की पहरा पंचायत स्थित सिकंदरा गांव में गुरुवार दोपहर एक बजे गांव से सटे पश्चिम दिशा के खलिहान में आग लग गयी. खलिहान में 13 हजार नेवारी का एक पुंज आग के कारण पूरी तरह से जल गयी. वहीं, बगल में रखा 50 बोझा सरसों भी आग में जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की भीड़ ने आग को कड़ी मेहनत से बुझाया. इससे आग को गांव में फैलने से रोका जा सका. घटना में किसान नागदेव प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद और छोटन मांझी को हजारों की क्षति हुई है. वही किसान ने क्षतिपूर्ति के लिए अंचल के अधिकारी से गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अगलगी में किसान की हजारों की नेवारी जली appeared first on Naya Vichar.