ग्वालपाड़ा . बीती रात बभनगामा महेश वार्ड नंबर तीन में आग लग गयी, जिससे चार घर जल गये. घटना में सोनी देवी, लालमैन देवी, शक्ति देवी व अमरेश यादव का घर जल गया. इससे लाखों की क्षति हुई. अमरेश यादव ने बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपया रखा था. वह भी जल गया. सोनी देवी का छह लाख की क्षति, शक्ति देवी का लगभग सात लाख, लालमैन देवी का चार लाख व अमरेश यादव का लगभग पांच लाख से अधिक की क्षति हुई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए प्रशासनी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ देवकृष्ण कामत के आदेश पर राजस्व कर्मचारी विजय कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना में हुई क्षति की जानकारी ली. प्रमुख सरिता कुमारी ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को तत्काल अनाज, कपड़ा, बर्तन, पॉलीथिन की सहायता दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अगलगी में चार घर जले, लाखों की संपत्ति जली appeared first on Naya Vichar.