नया विचार सरायरंजन :प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड-7 निवासी राम सागर राय के गेहूं की खेत में रविवार को अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना में पांच कठ्ठे में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि दिन के 11:00 के करीब गेहूं के खेत से अचानक धुआं उठने लगा,जिसे देख आसपास के लोग पहुंचे तो देखा गया कि गेहूं के खेत में आग लग चुकी है। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,अन्यथा कई किसानों की गेंहू की फसल आग के आगोश में समा सकती थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त खेत के आसपास समरसेबल बोर्डिंग है,जहां पर असामाजिक तत्व के लोग बैठकर बीड़ी –सिगरेट पीते रहते हैं। जिसके कारण उक्त घटना हुई है।