मनिहारी मनिहारी रेलवे काॅलोनी मैदान में अग्निवीर में चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया. अनुमंडल क्षेत्र से भी देश सेवा के लिए काफी संख्या में अग्निवीर चयनित हुए है. रेलवे ग्राउंड में भूतपूर्व सैनिक सह प्रशिक्षक संतोष कुमार चौधरी ने अग्निवीर में चयन हुए युवकों का फूल- माला पहनाकर सम्मानित किया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मनिहारी के अमीरलाल, धीरज, शुभम कुमार, मुजाहिद सहित एक दर्जन युवाओं का चयन बीते दिनों अग्निवीर में हुआ है. भूतपूर्व सैनिक संतोष कुमार चौधरी रेलवे स्पोर्ट्स मैदान में युवाओं को देश सेवा, बिहार पुलिस, होमगार्ड के लिए प्रेरित करते हुए फिजीकल तैयारी के लिए प्रशिक्षण देते है. यह प्रशिक्षण निशुल्क है. स्पोर्ट्स मैदान की कमी के कारण रेलवे स्पोर्ट्स मैदान मनिहारी में फिजीकल तैयारी को लेकर काफी संख्या में लड़के व लड़किया सुबह व शाम आते है. देश सेवा में जाने को लेकर लड़कियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह व शाम जम कर पसीना बहा रही है. मौके पर ई राजशेखर सिंह, रविंद्र कुमार, मासूम, गणपत सिंह, नीरज कुमार, करण मानश सहित कई लोगों ने बुके देकर हौसला अफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अग्निवीर में चयनित युवाओं को किया गया सम्मानित appeared first on Naya Vichar.