नया विचार सरायरंजन: एक अघोषित राष्ट्र कवि थे माखनलाल चतुर्वेदी। उक्त बातें मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा ने शुक्रवार कोे केएसआर कॉलेज सरायरंजन में हिंदी विभाग के द्वारा आयोजित माखनलाल चतुर्वेदी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो .अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि सिनेटर डॉ. विजय कुमार झा ने माखनलाल चतुर्वेदी को महान देश भक्त बताया। प्रो. शेखर प्रसाद चौधरी ने माखनलाल चतुर्वेदी के महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री चौधरी ने स्पष्ट किया कि अपनी देशभक्ति परक क्रांति कारी कविताओं से हिंदुस्तानवासियों को प्रेरित कर हिंदुस्तान माता को आजादी दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे तो माखनलाल चतुर्वेदी की सारी रचनाएं देशभक्ति से ओत-प्रोत हैं,तथापि पुष्प की अभिलाषा एक मात्र कविता ही लिखते तब भी अमर महाकवि बन जाते। वक्ताओं ने कहा कि आज के अवसर वादी राजनेताओं को महान हिंदुस्तानीय आत्मा माखनलाल चतुर्वेदी से प्रेरणा लेकर देश और समाज को गौरवान्वित करना चाहिए। शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. शर्देनन्दु कुमार झा,प्रो .मनोज कुमार झा,प्रो. हरेकृष्ण चौधरी,प्रो. पवन कुमार चौधरी, डॉ. चंद्रशेखर झा,प्रो.अभय कुमार झा,प्रो. अभय कुमार ठाकुर,प्रो चंद्रमौलेश्वर झा, डॉ सुवंश कुमार चौधरी,प्रो .अनिल कुमार झा,प्रो .अंकेश कुमार चौधरी आदि ने जयंती समारोह को सम्बोधित किया। इसके पूर्व माखनलाल चतुर्वेदी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर संपूर्ण महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।