बेतिया. राज्य स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम बिहार के द्वारा गांधी मैदान, पटना में सभी जिलों के कुल 10,739 अनुशंसित अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र समारोहपूर्वक वितरण किया गया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रेक्षा गृह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों सहित आगत अतिथियों ने देखा. अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग-सह- प्रभारी सचिव सह मंत्री, पश्चिम चम्पारण जनक राम, विधान पार्षद सौरभ कुमार, डीएम दिनेश कुमार राय एवं मेयर, नगर निगम बेतिया गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. मंत्री श्री राम ने कहा कि टीआरई 1,2,3 मिला कर पश्चिम चंपारण के लगभग 10865 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य प्रशासन के द्वारा की गई है. वास्तव में बिहार बदला है, आज गांव-कस्बे में लोग बढ़ता बिहार का नारा लगाते हैं. उन्होंने कहा कि आज हम और आप यहां इस मुकाम पर पहुंचे है और यहां बैठे हैं तो किसी ना किसी शिक्षक के पढ़ाए हुए हैं. इसलिए हमारा भी दायित्व है कि हम भी समाज में अच्छे नागरिक तैयार करें. आपके कंधों पर बहुत बड़ा भार आने वला है. लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम करना है. आप स्वयं भी अनुशासित रहें और दूसरों को भी अनुशासित होना सिखाएं. डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि बीपीएससी के शिक्षक अपने मेहनत से आये हैं, किसी की कृपा से नहीं आए हैं. बहुत मेहनत से नौकरी मिलती है. इससे आपके व्यक्तित्व का विकास होगा. गांव से आये लोगों को गांव की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी मिली है. आज समय बदल गया है, अब लगातार शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं, बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक भी नौकरी छोड़ कर प्रशासनी सेवा में आ रहे हैं. इससे प्राइवेट विद्यालयों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है. डीएम ने कहा कि आप अच्छी शिक्षा देंगे तो आपका ही नाम होगा. उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां भी पदस्थापन हो खुशी से रहे और बिहार प्रशासन के सपने को साकार करें. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सांसद, वाल्मीकीनगर सुनील कुमार, विधायक बगहा राम सिंह, विधान पार्षद सौरभ कुमार, मेयर, नगर निगम बेतिया गरिमा देवी सिकारिया, एडीएम सह लोक शिकायत अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार,एसडीपीओ बेतिया सदर-1 विवेक दीप, ओएसडी सुजीत कुमार, डीइओ मनीष कुमार एवं शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. बाक्स में : नियुक्ति पत्र वितरण से संबंधित संक्षिप्त विवरण • पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा प्रथम चरण (टीआरई -1) में कुल-4235 विद्यालय अध्यापक एवं द्वितीय चरण (टीआरई-2) में कुल 4079 अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में नियुक्ति पत्र वितरण गत वर्ष-2024 में इसी प्रकार समारोह आयोजित कर किया जा चुका है. • आज 09 मार्च को पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण (टीआरई-3) के तहत कुल 2551 अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया. • पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण मिलाकर कुल-4235 4079 2551-10865 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य किया गया है. • औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्ति के पश्चात् विभागीय निदेशानुसार सभी विद्यालय अध्यापक को मूल पदस्थापन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सभी विद्यालय अध्यापक का विद्यालय आवंटित रहेगा. उक्त के अनुरूप अपने-अपने आवंटित विद्यालय में योगदान कर शैक्षणिक कार्य प्रारंभ करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अच्छी शिक्षा देकर, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करें : प्रभारी मंत्री appeared first on Naya Vichar.