योगापट्टी : प्रखंड के फहतेपुर चौक स्थित नहर के पास शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बलुआ गांव निवासी नसरुद्दीन नट के 20 वर्षीय पुत्र अजय नट के रूप में हुई हैं. जानकारी के अनुसार मृतक अजय नट मोटरसाइकिल पर फेरिया बर्तन बेचने का काम करता था. रोजाना की तरह वह शनिवार को भी मोटरसाइकिल से प्रखंड के आसपास के गांवों में बर्तन बेचने गया था. बर्तन बेचकर अपने घर लौट रहा था, तभी फहतेपुर चौक के नहर के पास सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंदकर फरार हो गयी. ठोकर लगने से बुरी तरह ज़ख़्मी अजय नट सड़क पर गिरा आधा घंटा तड़पता रहा. चूकी ठोकर लगने वाले जगह पर रात होने के कारण कोई वहां नही था. कुछ देर बाद राहगीरों द्वारा घटना की समाचार फतेहपुर चौक के स्थानीय ग्रामीणों को दिया गया. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी अजय नट को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. जख्मी अजय नट की हालत नाजुक होने पर उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. घटना की समाचार जैसे ही गांव पहुंची. परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृत युवक अजय नट अभी एक सप्ताह पूर्व हीरो साइन मोटरसाइकिल किस्त पर निकाला था. मृतक को एक 6 वर्षीय लडकी शिवानी कुमारी और एक आठ माह का पुत्र प्रियांशु कुमार है. मृत युवक की पत्नी अंतिमा देवी और मां असहर देवी की इस घटना से स्तब्ध हैं. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 20 वर्षीय युवक की मौत, गांव में छाया मातम appeared first on Naya Vichar.