संवाददाता, कोलकाता
राज्य के प्रशासनी व प्रशासनी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में हुईं नियुक्तियों में अनियमितताओं के मामले में राज्य के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम और कपड़ा मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा अदालत के निर्देश पर दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में हाजिर हुए. वह इस दिन सुबह करीब 11 बजे सॉल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी कार्यालय में हाजिर हुए.
मंत्री ने गुरुवार को भी लगभग छह घंटे तक ईडी अधिकारियों के सामने सवालों के जवाब दिये थे और शुक्रवार को भी उनके साथ समान रूप से पूछताछ जारी रही. बताया जाहा है कि पूछताछ में वित्तीय लेनदेन और संबंधित दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी मांगी गयी है.
हालांकि, पूछताछ को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. इस दिन ईडी कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि “फिलहाल अभी यह नहीं बताया गया है कि मुझे फिर ईडी कार्यालय कब आना होगा. इस दिन जो सवाल पूछे गये, उनका मैंने उचित जवाब दे दिया है. कुछ दस्तावेज उन्होंने मांगे हैं, मैंने कहा कि कालीपूजा के बाद भेज दूंगा, उन्होंने मान लिया.
मैंने कहा, जब भी आप बुलाएं, मैं सात दिन के भीतर आकर जवाब दूंगा.” मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह ईडी के सहयोग के लिए तैयार हैं और जांच में आवश्यक जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध करायेंगे. उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान माहौल सौहार्दपूर्ण था और उन्होंने सभी सवालों का संतोषजनक उत्तर दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अदालत के निर्देश पर दूसरे दिन भी ईडी कार्यालय में हाजिर हुए मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा appeared first on Naya Vichar.