: जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न. हर घर नल जल योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने का निर्देश. 30 गुम 35 में बैठक करते सांसद साथ में डीसी व एसपी प्रतिनिधि, गुमला सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार चंदाली में हुई. बैठक में जिलांतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. साथ ही योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने प्रशासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जांच करने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को स्थल पर जाकर योजना की प्रगति का जांच करने का निर्देश दिया. इस दौरान सांसद ने हर घर नल जल योजना जिले भर में किये गये कार्य की जानकारी प्राप्त की. साथ ही योजना के तहत शत प्रतिशत घरों तक पानी पहुंचाने तथा जिले में खराब पड़े सभी हैंडपंप की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस की समीक्षा में सांसद ने कहा कि जिले की स्त्रीएं रागी व मकई के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर काम कर रही हैं. इस काम से स्त्रीएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. ग्रामीण स्त्रीओं के लिए यह एक अच्छा संकेत है. सांसद ने एफपीओ व एसएचजी की दीदियों के माध्यम से गांव की अन्य स्त्रीओं को भी रागी व मकई की खेती के लिए जागरूक करने तथा गांवों में डायन प्रथा को दूर करने, संपदर्श के मामलों में रोगी का अस्पताल में इलाज कराने व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने की बात कही. वहीं बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कई अहम मुद्दों को उठाया गया. साथ ही कई समस्याओं से अवगत कराया. स्वास्थ्य, सड़क, नाली सहित जन कल्याणकारी योजनाओं व जनसरोकार से जुड़े अन्य मुद्दों को उठाया. जिसपर सांसद ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, पीडी आईटीडीए रीना हांसदा, अपर समाहर्ता शैलेंद्र बड़ाइक, जिला वन पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर, गुमला, बसिया व चैनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अधिकारी योजना स्थल पर जाकर योजना की प्रगति की जांच करें : सांसद appeared first on Naya Vichar.