– 2023 में पीयू कुलसचिव के जारी गाइडलाइन कुछ और नोटिस जारी किया गया अलग प्रतिनिधि, कटिहार प्रशासन की ओर से विवि अंतर्गत महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कॉलेज आवंटन के अभाव में प्रभारी प्राचार्य कॉलेज में भार बने हुए हैं. ऐसा अलग-अलग छात्र संगठन के छात्र कार्यकताओं का कहना है. केबी झा कॉलेज में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां कॉलेज प्रशासन व प्रबंधन द्वारा नियम परिनियम कम परम्परा का निर्वाहन किया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर वर्ग संचालन स्थगित के लिए तीस अप्रैल को नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसके बाद से छात्र संगठनों में आक्रोश है. छात्र संगठनों में एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, राजा यादव समेत अन्य का कहना है कि केबी झा कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन द्वारा 30 अप्रैल 2025 को पूर्णिया विवि प्रशासन के बिना अनुमति के एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि दो से 15 मई तक महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड 2025 सत्र 2022-25 की परीक्षा दोनों पालियों संचालित होने के कारण पठन- पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. साथ ही छात्रों को अपने- अपने शिक्षकों से सम्पर्क कर परीक्षा अवधि अर्थात दो मई से 15 मई तक प्रात: सात बजे से नौ बजे तक तथा संध्या सात बजे से नौ बजे तक ऑनलाइन वर्ग में सम्मिलित हो सकते हैं. उनलोगों आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि कॉलेज विवि अधिनियम व परिनियम से संचालित होता है. बिना विवि प्रशासन के अनुमति के स्वयं निर्णय नहीं लिया जा सकता है. उनलोगों ने पीयू कुलसचिव से केबी झा काॅलेज प्रशासन की ओर से निकाली गयी नोटिस के विरूद्ध संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. उनलोगों ने बताया कि इस तरह की मनमानी कॉलेज प्रशासन की ओर से पहली बार नहीं की गयी. इससे पूर्व भी कई आदेश व कार्य बिना विवि के अनुमति के किये गये, उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत बताया. ऑनलाइन वर्ग संचालन के लिए व्यवस्था नदारद शनिवार को पठन पाठन को आये कई छात्राें ने भी मायूसी जाहिर की. ऐसा इसलिए कि नोटिस में ऑनलाइन पठन पाठन को निर्देश दिया गया. लेकिन ऑनलाइन के नाम पर व्यवस्था नदारत है. इसके लिए कंम्प्यूटर, कम्प्यूटर एक्सपर्ट के साथ वाईफाई की सुविधा के अलावा कई तरह की सुविधाओं की जरूरत होती है. लेकिन कॉलेज परिसर में न तो कंम्प्यूटर हैं न ही स्मार्ट क्लास की व्यवस्था. ऐसे में ऑनलाइन पठन पाठन का निर्देश देकर उनलोगों के साथ खिलवाड़ किये जाने के समान है. 2023 में तत्कालीन कुलसचिव पीयू ने निकाला था गाइडलाइन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, कमल ठाकुर समेत अन्य का कहना है कि 19 जुलाई 2023 में तत्कालीन कुलसचिव डॉ घनश्याम रॉय द्वारा वर्ग संचालन को सभी प्राचार्य को पत्र जारी किया गया था. जिसमें निर्देश दिया गया था कि जिन महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. वहां वर्ग का संचालन प्रात: एवं शाम सात बजे से नौ बजे तक किया जाये. अन्य महाविद्यालयों में वर्ग संचालन नियमित कार्यावधि एवं समय सारणी के अनुसार किया जाये. इसके लिए समय सारणी विवि को हस्तगत कराने का निर्देश था. नहीं ली गयी है कोई अनुमति कहते हैं कुलसचिव केबी झा कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान ऑनलाइन पठन पाठन की व्यवस्था को लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं ली गयी है न ही इस बात की जानकारी दी गयी है. प्राचार्य के द्वारा किसी भी स्तर से पठन पाठन स्थगित नहीं किया जा सकता है न ही इसके लिए नोटिस जारी किया जा सकता है. छात्र व छात्र संगठन की शिकायत पर इस मामले को पीयू कुलपति को अवगत कराया जायेगा. डॉ एपी गुप्ता, कुलसचिव, पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर पठन-पाठन स्थगित नोटिस से छात्र संगठनों में आक्रोश appeared first on Naya Vichar.