गोपालगंज. शहर के अधिवक्ता नगर में पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह छापेमारी नगर थाना और स्त्री थाने की संयुक्त टीम द्वारा की गयी. छापेमारी के दौरान गिरफ्त में आयी स्त्री कथित रूप से इस रैकेट को चला रही थी. वहीं, ग्राहकों के रूप में सीवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत मदनुपरा गांव के सत्येंद्र कुमार और हाकिम चौहान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्त्री पिछले दो वर्षों से अधिवक्ता नगर स्थित एक करकटनुमा मकान में रह रही थी. मकान मालिक वहां नहीं रहते थे, जिसका फायदा उठाकर युवती इस अवैध धंधे को अंजाम दे रही थी. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर कुमार ने बताया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि अभी शहर के करीब आधे दर्जन स्थानों पर ऐसे रैकेट चलने की जानकारी मिली है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अधिवक्ता नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवती समेत तीन गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.