आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवपुर मठिया के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये, जिसके बाद घायलों में तीन लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि जख्मी तीन अन्य लोगों का इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर (बड़का गांव) निवासी बृज बिहारी पंडित उर्फ जगा पंडित, उनकी पत्नी बुधा देवी व बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी तारक पासवान की पत्नी रीता देवी एवं तीन अन्य लोग शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग बलुआ-नरगदा गांव से ऑटो पर सवार होकर आरा आ रहे थे. उसी दौरान यादवपुर मठिया के समीप उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. इसके बाद घायलों में रीता देवी, बृज बिहारी पंडित उर्फ जगा पंडित व उनकी पत्नी बुधा देवी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि तीनों लोगों का इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलटा, छह लोग जख्मी appeared first on Naya Vichar.