निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को अस्पताल के समक्ष सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में व्यापक अनियमितता और चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाया. जानकारी मिलते ही निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह, एसआई विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने पर लोगों ने सड़क से जाम हटाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई मांगें रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से अस्पताल में सर्जरी सुविधा सुनिश्चित करने, स्थानीय पदाधिकारी एवं स्टाफ को हटाने, लाभार्थियों के लंबित भुगतानों का तत्काल निपटारा करने, अल्ट्रासाउंड जांच की तत्काल व्यवस्था करने, इमरजेंसी सेवा से फॉर गेट स्टाफ को हटाने तथा प्रसव कक्ष में नियम के अनुसार एएनएम और जीएनएम की नियुक्ति करने की मांग शामिल थी. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एसडीएच निर्मली के पूर्व उपाधीक्षक डॉ मनोज दिवाकर की पुनः प्रतिनियुक्ति की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि डॉ दिवाकर के कार्यकाल में अस्पताल का व्यापक विकास हुआ था और वे आर्मी परिवार से भी संबंध रखते हैं. लोगों ने यह भी मांग की कि अस्पताल में हो रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए और नियमित रूप से डॉक्टर व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. इसके अतिरिक्त, 23 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में मृतक बबलू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने और 25 अप्रैल को एक स्त्री मरीज की मृत्यु के मामले में दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुनः आंदोलन करेंगे. इस संबंध में एसडीएच निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शंकर कुमार ने बताया कि चिकित्सकों और कर्मियों से स्पष्टीकरण (शॉकोज) मांगा गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम appeared first on Naya Vichar.