वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार एवं कमियों की पहचान को लेकर पिरामल स्वास्थ्य की सात सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व पंकज कुमार कर रहे थे. निरीक्षण का यह दौर देर शाम तक चला. इस दौरान टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों, व्यवस्थाओं और सुविधाओं का गहन अवलोकन किया. अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार ने टीम को वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं एवं भविष्य में दी जा सकने वाली अतिरिक्त सेवाओं की जानकारी दी. टीम ने अस्पताल में चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं मानव संसाधन की कमी, जांच सुविधाओं की स्थिति, औषधि आपूर्ति, साफ-सफाई, मरीजों को दी जा रही सेवाओं एवं आधारभूत ढांचे का मूल्यांकन किया. करीब सात घंटे तक चले निरीक्षण के बाद टीम ने सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की, जिसे विभाग को सौंपा जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल में जरूरी सुधारात्मक कदम उठाए जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अनुमंडल अस्पताल का सात सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण appeared first on Naya Vichar.