IPL 2025 के ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी के बीच जबरदस्त मैच हुआ. विराट कोहली और फिल सॉल्ट वाली RCB ने रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे सितारों से सजी KKR को 7 विकेट से मात दी. पहले मैच में हार झेलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने माना कि फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए स्पोर्ट्सने के अपने अनुभव का पूरा उपयोग किया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शनिवार, 22 मार्च को हुए इस मुकाबले में सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिससे आरसीबी ने 22 गेंद शेष रहते 175 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. KKR vs RCB
केकेआर द्वारा मेगा नीलामी से पहले रिलीज किए जाने के बाद, आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च कर इंग्लिश बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया. सॉल्ट ने अपनी नई टीम को निराश नहीं किया और पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. रहाणे ने कहा कि सॉल्ट को केकेआर की ताकत और ईडन गार्डन्स की परिस्थितियों की अच्छी समझ थी. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “यह इस टूर्नामेंट की विशेषता है कि हर 2-3 साल में खिलाड़ी बदलते हैं, लेकिन टीमों का मूल ढांचा वही रहता है. जब आप किसी विशेष फ्रैंचाइज़ी के लिए स्पोर्ट्स चुके होते हैं और फिर किसी अन्य टीम के लिए स्पोर्ट्सते हैं, तो आपको उनकी रणनीति, स्पोर्ट्सने की शैली और गेंदबाजों की क्षमता के बारे में पता होता है.” .
रहाणे ने आगे कहा, “फिल सॉल्ट को यह फायदा मिला और वह वास्तव में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले सीजन उन्होंने केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था, इसलिए वह इन परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं. इसलिए, उसे सलाम, उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की.” सॉल्ट ने पिछले साल केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 12 मैचों में 39.54 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से कुल 435 रन बनाए थे. उस दौरान, सॉल्ट और सुनील नरेन की साझेदारी ने केकेआर को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
.@RCBTweets reign supreme in the battle of royalties! ❤
A dominant all-round display and a clinical finish power Bengaluru to a royal start in #TATAIPL 2025! 🙌🏻#IPLonJioStar 👉 #SRHvRR, SUN, 23rd MAR, 2:30 PM on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/o8900At7Y2
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम को जल्द से जल्द एक इकाई के रूप में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, “हम 13वें ओवर तक अच्छा स्पोर्ट्स रहे थे, लेकिन दो-तीन विकेट गंवाने से लय बिगड़ गयी. हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा. जब वेंकटेश (अय्यर) और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें लगा कि इस पिच पर 210-220 का स्कोर बनना चाहिये, लेकिन हमने विकेट गवां दिए.’’
विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने पावर प्ले के दौरान ही मैच को अपने कब्जे में ले लिया था. दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में ही 80 रन बना लिए थे. रहाणे ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ मैदान पर ओस थी, लेकिन उनका पावर प्ले बहुत अच्छा था. हम शुरुआती विकेट नहीं ले पाए. हम इस मैच के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं और एक इकाई के रूप में सुधार करना चाहते हैं.’’
पहले मैच में हार के बाद केकेआर अब 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना करेगा, जहां वे अपनी पिछली गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे. जबकि आरसीबी का सामना सीएसके के साथ 28 मार्च को होगा.
मुझ पर दबाव था लेकिन…, धमाकेदार जीत के बाद बोले पाटीदार, इन्हें दिया सारा क्रेडिट
रांची में जमेगा रंग, इस तारीख को स्पोर्ट्सेगी टीम इंडिया, 12 साल बाद आएगी वेस्टइंडीज तो द. अफ्रीका से भी होगा मुकाबला
मैदान पर घुसा फैन और सीधा कोहली के पैर पर गिरा, फिर विराट ने जो किया लगने लगे नारे, Video
The post अपने हुए गैर, हार के बाद बोले KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर अपनी गलतियों का भी किया खुलासा appeared first on Naya Vichar.