नवादा कार्यालय. विपरित परिस्थितियों से लड़कर समाज में अलग पहचान बनाने वाली नारी शक्ति का सम्मान करना हर किसी के लिए गौरव की बात है. उक्त बातें बिहार प्रशासन के पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नया विचार की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. गांधी इंटर स्कूल के मैदान में सोमवार को आयोजित अपराजिता सम्मान समारोह की शुरुआत बिहार प्रशासन के मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो केबी यादव, बिहार संपादक अजय कुमार, रॉयल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियर निखिल कुमार ने दीप जलाकर की. कार्यक्रम में आये अतिथियों के स्वागत के बाद अपराजिताओं को प्रतिक चिह्नि व शॉल देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा, कला, स्पोर्ट्स, साहित्य, सामाजिक कार्य, व्यापार आदि क्षेत्रों में अपने दम पर समाज की दशा व दिशा बदलने में अपनी भूमिका निभाने वाली स्त्रीओं के सम्मान को लोगों ने खूब सराहा. सम्मान पाने वाली स्त्रीओं को जोश व उत्साह भी देखते बना. एक साथ सम्मान के साथ फोटो सेशन भी यादगार बन गया. आधी आबादी को ताकत मिलने से समाज में आयेगा बदलाव: बिहार प्रशासन के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने नया विचार के इस प्रयास की काफी सराहना की. उन्होंने हुए कहा कि प्रशासन भी स्त्रीओं को अधिकार देने के लिए कई प्रकार के योजनाएं लागू की है, जिसका असर धरातल पर दिख रहा है. उन्होंने स्त्री सम्मान के लिए चयनित सभी स्त्रीओं और लड़कियों को बधाई देते हुए कहा कि वह और आगे तरक्की करें. मंत्री ने कहा कि अपराजिता के रूप में स्त्रीओं का सम्मान निश्चित ही नारी शक्ति को आगे ले जायेगा. नारी के सम्मान के बिना समाज में प्रगति संभव नहीं : केबी यादव पूर्व शिक्षा मंत्री केबी यादव ने कहा कि नारी के सम्मान के बिना समाज में प्रगति संभव नहीं है. समाज जीवन को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए स्त्रीओं का सम्मान हर क्षेत्र में होना चाहिए व उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता मिलना चाहिए. नया विचार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए करता है कई कार्यक्रम : स्टेट एडिटर बिहार संपादक अजय कुमार ने नया विचार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक आंदोलन के रूप में यह अखबार काम करता है. बिहार जागे देश आगे के संकल्प के साथ नया विचार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए प्रतिभा सम्मान, अपराजिता, पौधारोपण जैसे कई कार्यक्रम करता है. रॉयल किंग्डम कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर निखिल कुमार ने कहा कि नया विचार का यह प्रयास काफी सराहनीय है हमारा हमेशा सहयोग बना रहेगा. जिला पदाधिकारी ने कहा- सराहनीय है प्रयास डीएम रवि प्रकाश ने अपराजिता के रूप में चुनी गयी स्त्रीओं को बधाई देते हुए कहा कि यूपीएससी जैसे देश के सबसे कठिन माने जाने वाले परीक्षा में नवादा का बेटा रवि राज सफल हुआ है. यह पूरी तरह से उनकी मां के द्वारा किये गये प्रयास का हीं नतीजा है. अपराजिता के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया है. नवादा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में स्त्रीएं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं. नया विचार जैसे समाचार पत्र के माध्यम से यह सामाजिक दायित्व निभाते हुए उन्हें सम्मानित करना निश्चित ही समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. अपराजिताओं के सम्मान के बाद कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने वाले एसोसिएट स्पॉन्सर, को- स्पॉन्सर, पार्टनर आदि को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नया विचार टीम की रही अहम भूमिका जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के रिपोर्टर साथियों की अहम भूमिका रही. इस दौरान पटना से विशेष रूप से बिहार के संपादक अजय कुमार, बिहार बिजनेस हेड श्याम बथवाल, सर्कुलेशन हेड संजीव कुमार, मैनेजर संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. नया विचार की ओर से पूरे कार्यक्रम का संचालन मंच संचालक के रूप में विजय शंकर पाठक ने की. ब्यूरो चीफ विशाल कुमार व बब्लू कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अपराजिता सम्मान नारी शक्ति को ले जायेगा आगे : प्रेम कुमार appeared first on Naya Vichar.