प्रतिनिधि, ओरमांझी.
ब्लॉक चौक स्थित जय हिंद ज्वेलर्स दुकान में गुरुवार की शाम 4.45 बजे चार अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर जेवर व नकद लेकर भाग गये. अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर आये थे. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान संचालक सुधीर कुमार सोनी (42) को रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार दुकान में सुधीर से अपराधियों ने सोने की अंगूठी दिखाने को कहा. उसने अंगूठी दिखायी. इसके बाद एक अपराधी ने पूछा कि दुकान का मालिक कहां है. सुधीर ने मालिक के नहीं होने की बात कही. तभी अपराधी ने गोली चला दी, सुधीर तत्परता से जमीन में बैठ गये, जिससे गोली नहीं लगी. इसके बाद अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया और सोकेश में रखे जेवर, गल्ला से 40-50 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल लूट कर बाइक से भाग गये. सुधीर के अनुसार मास्क लगाये सभी चारों अपराधियों के पास रिवाल्वर था. दो लोगाें ने हेल्मेट पहन रखा था. सूचना मिलने पर पहुंची ओरमांझी पुलिस घायल सुधीर को अस्पताल ले गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर दुकान संचालक सुधीर कुमार सोनी ग्राम लारी, जिला रामगढ़ निवासी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.फोटो 1 घायल दुकानदार सुधीर कुमार सोनी.
2 दुकान के बाहर का फोटो.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अपराधियों ने दिनदहाड़े जेवर दुकान से गहने व नकद लूट कर भागे appeared first on Naya Vichar.