बसिया. बसिया थाना के लोटवा गांव निवासी विनोद गोप (35) की सोमवार दिन के 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार विनोद गोप रविवार को मझकेरा गांव से एक शादी समारोह में भाग लेने के जोगोटोली निवासी बिरसा मुंडा के बोलेरो गाड़ी को लेकर कोलेबिरा प्रखंड गया था. वह सोमवार करीब 12 बजे दिन में वापस लौटने के बाद जोगोटोली में बिरसा मुंडा के आवास में बोलेरो को खड़ा कर दिया. फिर अपने घर के लिए वहां से पैदल निकला था. बोलेरो मालिक ने बताया कि विनोद गोप ने जोगोटोली गांव में कहीं किसी के घर में बुलेट गाड़ी छोड़ रखा था. जो मेरे घर से निकलने के बाद उसके घर जाकर बुलेट से वह अपने घर जा रहा था. जहां करीब 12.30 बजे बनागुटू बाजारटांड़ से थोड़ा आगे करंज पेड़ के निकट अज्ञात अपराधियों ने विनोद गोप को रोक कर उसकी पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि विनोद गोप रांची स्थित बाबा राइस मील में काम करता था और कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने घर आया था. विनोद शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे शिशु भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अपराधियों ने मजदूर की पत्थर से कूच कर की हत्या appeared first on Naya Vichar.