प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने शनिवार को नवाडीह पंचायत में मनरेगा व आवास योजनाओं का निरीक्षण किया. बीडीओ ने अबुआ आवास के लाभुकों से बातचीत की. उन्हें निर्धारित समय में निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि हर पात्र परिवार को पक्का मकान मिले. कहा कि जिन लाभुकों ने आवास निर्माण समय पर पूरा कर लिया है, वे बधाई के पात्र हैं. वहीं जिन्होंने अब तक निर्माण पूरा नहीं किया है, उन्हें शीघ्र कार्य संपन्न करने की चेतावनी दी. बताया कि अपूर्ण आवास वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा, जिसके बाद उनसे राशि भी वसूली की जायेगी. बीडीओ ने मनरेगा के तहत संचालित आम की बागवानी योजना का भी जायजा लिया. बीडीओ ने फील्ड कर्मियों को निर्देश दिया मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार प्रत्येक पात्र मजदूरों को मिलना सुनिश्चित करें. स्त्री मजदूरों की भागीदारी को प्राथमिकता दें. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ कुमार अनुराग, जेइ सुशांत कुमार, रवि उरांव, वकील मरांडी, कैलाश कुमार, राहुल कुमार सिन्हा, गौतम मंडल, पंचायत सचिव सुचिता मरांडी, रोजगार सेवक फहीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अपूर्ण आवास वाले लाभुकों से वसूल की जायेगी राशि : बीडीओ appeared first on Naya Vichar.