एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ट्रॉफी विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की आलोचना दुनियाभर में हो रही है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf) उनके बचाव में उतर आए हैं. यूसुफ ने न केवल नकवी का समर्थन किया बल्कि हिंदुस्तानीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर फिर से विवादित टिप्पणी कर दी है.
ट्रॉफी विवाद पर यूसुफ का बयान
पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से बातचीत में मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि मोहसिन नकवी ने बिल्कुल सही कदम उठाया. उनके मुताबिक हिंदुस्तान को उसी समय ट्रॉफी ले लेनी चाहिए थी. ACC और ICC के नियमों के तहत मोहसिन नकवी उस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख के तौर पर मौजूद थे, इसलिए ट्रॉफी उनके ही हाथों से दी जानी चाहिए थी. यूसुफ ने आगे कहा कि हिंदुस्तानीय टीम का देर से ट्रॉफी लेने का रवैया गलत था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब इतनी जल्दी क्यों है? अगर याद आया है तो जाकर उनके दफ्तर से ट्रॉफी ले लें.
हिंदुस्तानीय टीम पर लगाया आरोप
यूसुफ ने अपने बयान में हिंदुस्तानीय खिलाड़ियों को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ट्रॉफी लेने की बजाय हिंदुस्तानीय टीम मैदान पर अपनी फिल्में बनाने में व्यस्त थी. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा मैंने पहले भी कहा था कि वे अभी भी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पाए हैं. यह क्रिकेट है, यहां फिल्मों जैसी रिटेक की गुंजाइश नहीं होती. फिल्मों में हीरो बनना अलग है, लेकिन मैदान पर असली स्पोर्ट्स स्पोर्ट्सना पड़ता है.
सूर्यकुमार पर फिर साधा निशाना
बता दे कि एशिया कप के दौरान भी मोहम्मद यूसुफ ने हिंदुस्तानीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब एक बार फिर उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर सूर्या को निशाना बनाया और उनके नेतृत्व में हिंदुस्तानीय टीम के रवैये पर सवाल उठाए. इससे हिंदुस्तानीय फैंस खासे नाराज दिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर यूसुफ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
यूसुफ का विवादों से पुराना नाता
पाकिस्तान के लिए 90 से ज्यादा टेस्ट और 280 वनडे स्पोर्ट्सने वाले मोहम्मद यूसुफ मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए याद किए जाते हैं. हालांकि वे अक्सर विवादित बयानों और निजी फैसलों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि यूसुफ पाकिस्तान क्रिकेट में कभी वह सम्मान नहीं पा सके जिसके वे हकदार थे. कप्तानी की चाह के चलते उन्होंने धर्म परिवर्तन तक कर लिया था. पहले पूरी दुनिया उन्हें यूसुफ योहाना के नाम से जानती थी, लेकिन बाद में वे मोहम्मद यूसुफ बन गए.
हिंदुस्तानीय फैंस का गुस्सा
यूसुफ के इस बयान के बाद हिंदुस्तानीय फैंस खासा नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट की विफलताओं को छुपाने और हिंदुस्तान पर बेवजह निशाना साधने वाला बता रहे हैं. एशिया कप की जीत के बावजूद इस तरह के विवादों ने पूरे टूर्नामेंट की चमक फीकी कर दी है.
ये भी पढ़ें-
INDIA vs PAKISTAN: हिंदुस्तान-पाकिस्तान स्त्री वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
Women World Cup 2025: कब और कहां देखें हिंदुस्तान-पाकिस्तान मैच, जानें मुकाबले की पूरी डिटेल
ENG W vs SA W: स्त्री वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से दी शिकस्त
The post अब इतनी जल्दी क्यों है? एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया मोहसिन नकवी का साथ appeared first on Naya Vichar.