गोपालगंज. पहलगाम अटैक के विरोध में अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद ने नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला. मिंज स्टेडियम से राजेंद्र चौक, आंबेडकर चौक, पुरानी चौक, मोनिया चौक होते हुए भगत सिंह चौक पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. प्रशासन से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा कि धर्म के आधार पर हमला किया गया है. यह केवल नागरिकों की हत्या मात्र नहीं है. यह हिंदू समुदाय को डराने की कोशिश है. जघन्य नरसंहार में शामिल आतंकियों का नाश होना चाहिए. नगर मंत्री सूरज कुमार चंदन ने कहा कि अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद देश के एकता अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों के खिलाफ हमेशा लड़ती रही है. लेकिन हमारे ही समाज में कुछ ऐसे तत्व हैं, जो हिंदुओं की हत्या पर मौन व्रत धारण कर लेते हैं. स्पोर्ट्सो हिंदुस्तान के प्रांत संयोजक प्रिंस सिंह ने कहा कि इस प्रकार का हमला बर्दाश्त योग्य नहीं है. आक्रोश मार्च में डॉ विशाल गुप्ता, नीलमणि शाही, जयहिंद प्रसाद, चंचल बरनवाल, डिफेंस ट्रेनर मुकुल सर, बिट्टू सर, अर्जुन सर, अरविंद सर, अमित सर, वरिष्ठ कार्यकर्ता में सन्नी सिंह विकास, राजन तिवारी,पीयूष कुमार, राजीव कुमार पलटू, अभिषेक पाण्डेय, हरिओम राय, रोहित जायसवाल, मोहित पटेल, रवि चौहान, आदित्य, कमला राय कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष तेजस्वी कुशवाहा , आर्यन पाण्डेय, रितिक पड़ित सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अभाविप ने आक्रोश मार्च निकाल कर की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग appeared first on Naya Vichar.