नया विचार
न्यूज़ डेस्क मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी की रात हुए हमले में मुंबई पुलिस के हाथ ठोस सबूत लगे हैं। सैफ के घर से आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद आरोपी शहजाद। मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर उर्फ विजयदास के 19 फिंगरप्रिंट्स मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, फिंगरप्रिंट्स अपराध स्थल, बाथरूम की खिड़की, डक्ट शाफ्ट और सीढ़ी से लिए गए।
नेशनल लेवल का कुश्ती प्लेयर रह चुका, बैग बना सुराग हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी 7वीं 8वीं मंजिल तक सीढ़ियों से चढ़ा। फिर पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा। वहां से वह वाथरूम की खिड़की से फ्लैट में घुसा। फिर वहीं से बाहर भागा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वारदात के बाद वह बस स्टॉप पर सोया। फिर कपड़े बदलकर बांद्रा रेलवे स्टेशन गया। वहां से दादर पहुंचा, फिर वरली गया। आरोपी टीवी पर अपनी तस्वीर देख घबराहट में बांग्लादेश भागने की फिराक में था। वह बांग्लादेश के झालोकाठी का निवासी है। पिछले 5 महीनों से मुंबई में रहकर छोटे-मोटे काम कर रहा था।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपने जिले के साथ-साथ वह नेशनल लेवल पर भी कुश्ती लड़ चुका है। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने की कई चालें चलीं, लेकिन पिठ्ठू बैग की वजह से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बांद्रा रेलवे स्टेशन पर 17 जनवरी की सुबह 7 बजे का जो सीसीटीवी फुटेज मिला, उसमें जब पिठ्ठू बैग को बारीकी से जांचा गया, तो कड़ियां जुड़ती चली गई। आरोपी पहले वरली के एक पब में काम करता था।