नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में समारोहपूर्वक अभिभावक –शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें दो सौ से अधिक अभिभावकों के साथ वार्षिक परीक्षाफल में सफल –छात्राओं के परीक्षाफल को साझा किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं में प्रियांशु कुमारी,अंशु कुमारी, साक्षी कर्ण,रुपाली कुमारी, रुक्मणी कुमारी, रवि किशन एवं मिथिलेश कुमार को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी अभिभावकों को विद्यालय पत्रिका नव सृजन की प्रतियां भेंट की गई। मौके पर शिक्षक– शिक्षिकाओं में राज कुमार, नूतन कुमारी,ज्योति कुमारी,रुबी कुमारी,अंबिका कुमारी आदि मौजूद रहे।