चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी
गुमला. चेंबर कार्यालय में रविवार को चेंबर के संस्थापक अध्यक्ष स्व सीताराम फोगला की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. चेंबर पदधारियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा के श्री फोगला हमारे अभिभावक व मार्गदर्शक थे. उन्होंने गुमला में 1993 में व्यापारियों के लिए गुमला चेंबर की नींव रखी. कहा कि उनके बताये रास्ते पर गुमला चेंबर का विस्तार हो चुका और व्यापारी हित में काम भी किया जा रहा हैं. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा के स्व फोगला ने गुमला में सिर्फ चेंबर की नींव ही नहीं रखी थी, बल्कि उन्होंने व्यापारियों के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम किया. हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा है कि स्व फोगला 1993 में गुमला चेंबर को शुरू किया और लगातार 1997 तक चेंबर के अध्यक्ष भी रहे. मौके पर उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, सह सचिव प्रणय साहू, पीआरओ आदित्य गुप्ता, मुन्नीलाल साहू, बाबू गुडलक, बृज फोगला, राहुल केशरी, विक्की वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अभिभावक व मार्गदर्शक थे सीताराम फोगला : अध्यक्ष appeared first on Naya Vichar.