नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में जेईई मैन के माध्यम से प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण, कुल 221 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। अब बची हुई सीटों पर बीसीइसीइ के माध्यम से नामांकन होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर दुगनायत ने बताया कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में बी.टेक सत्र 2025–29 के लिए प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। इस चरण में कुल 221 विद्यार्थियों ने विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में प्रवेश लिया है। शाखावार नामांकन विवरण इस प्रकार है:
1. सिविल इंजीनियरिंग 45
2. मैकेनिकल इंजीनियरिंग 14
3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 30
4. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 54
5. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सुरक्षा) 46
6.इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 32
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि जेईई मैन के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए संस्थान उन्हें उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा, नवाचार और अनुशासन आधारित वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, इनक्यूबेशन सेंटर, वर्ल्ड-क्लास लैंग्वेज लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, और वाई-फाई कैंपस जैसी सुविधाएं छात्रों को एक समृद्ध शैक्षणिक अनुभव प्रदान करती हैं।
डॉ. तुगनायत ने यह भी जानकारी दी कि शेष रिक्त सीटों पर नामांकन अब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के माध्यम से लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी बीसीइसीइ की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करके प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक डॉ .धर्मजीत ने कहा कि यह कॉलेज न केवल तकनीकी शिक्षा बल्कि अनुसंधान, नवाचार, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देता है। संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं और मार्गदर्शन प्रदान करना है। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है और तकनीकी शिक्षा में बिहार के गौरवशाली केंद्र के रूप में उभर रहा है।