नया विचार मोरवा । हलई थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने मरिचा पंचायत से एक हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसकी पहचान वार्ड संख्या दस निवासी जीतनारायण राय के पुत्र उमेश राय के रूप में की गई है।वह कांड संख्या 443/23 अंतर्गत हत्याकांड का अभियुक्त बताया गया है। मृतक नरेश राय ताजपुर थाना के चकपहार का रहने वाला था । स्थानीय चौर स्थित एक तालाब के निकट उसकी लाश बरामद हुई थी। पुलिस छानबीन में उसकी हत्या किए जाने का खुलासा हुआ था।उस हत्या कांड में कुल चार अभियुक्त बनाये गये थे।दो की पूर्व मे गिरफ्तारी हो चुकी है।