जामताड़ा. श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इसे लेकर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ काली दास मुर्मू ने की. इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी, एमओआइसी डॉ निलेश कुमार मौजूद थे. इस दौरान अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों की मेडिकल जांच की गयी. फिटनेस प्रमाण-पत्र बनाया गया. डॉ निलेश कुमार ने बताया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से 14 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. इसी को लेकर लगभग 70 लोगों ने मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन जमा किया था, जिसकी जांच की गई और यात्रा पर जाने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन में मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी होता है. मौके पर कई स्वास्थ्य गर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों की हुई मेडिकल जांच appeared first on Naya Vichar.