नया विचार सरायरंजन : हिंदुस्तानीय स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिदूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस पर सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर निवासी रौशन कुमार रजक के दरवाजे पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उक्त अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राय ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव देश के महान स्वतंत्रता सेनानी थे। देश की आजादी के लिए इन्होंने सर्वस्व न्योछावर कर दिए। उनके योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता। इस समारोह में उप मुखिया प्रेमलाल पासवान, रौशन कुमार रजक, वीरू कुमार, पप्पू राय, अवधेश कुमार, मुकेश राय सुरेंद्र राय, सुबेलाल राय, रंजीत राय, उमेश चंद्र कुशवाहा, बल्लू राय, मेघु राय सहित कई अन्य ने पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।