नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– रेलवे बोर्ड द्वारा अमहा पिपरा – सहरसा पैसेंजर ट्रेन सं. 75249/75250 के विस्तार को मंजूरी प्रदान की गई है। अब इस ट्रेन का विस्तार त्रिवेणीगंज स्टेशन तक कर दिया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 04.10.25 को माननीय सांसद श्री दिलेश्वर कामैत जी द्वारा त्रिवेणीगंज स्टेशन पर गाड़ी सं. 05599 त्रिवेणीगंज-सहरसा पैसेंजर के विस्तार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
उद्घाटन विशेष
इस अवसर पर उद्घाटन विशेष ट्रेन सं. 05599 “त्रिवेणीगंज – सहरसा पैसेंजर” का संचालन दिनांक 04.10.2025 को सुबह 11:00 बजे (ओपन टाइम) त्रिवेणीगंज स्टेशन से किया गया।
दिनांक 05.10.2025 से इस ट्रेन का नियमित संचालन निम्नानुसार किया जाएगा–
ट्रेन सं. 75249/50 त्रिवेणीगंज – सहरसा पैसेंजर : त्रिवेणीगंज से 05.10.2025 से नियमित रूप से चलेगी।
विस्तारित खंड पर समय सारणी इस प्रकार होगी :
ट्रेन सं. 75250 सहरसा – त्रिवेणीगंज पैसेंजर ट्रेन सं.
सहरसा प्रस्थान :14:05
अमहा पिपरा आगमन :16:55 बजे
प्रस्थान :17:00 बजे
त्रिवेणीगंज आगमन :17:30
ट्रेन संख्या 75249 त्रिवेणीगंज- सहरसा पैसेंजर
त्रिवेणीगंज प्रस्थान :05:30 अमहा पिपरा आगमन : 05:55, प्रस्थान:06:00
सहरसा आगमन: 08:50
कोच संरचना:-
इस ट्रेन में कुल 09 कोच रहेंगे जिनमें 07 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच तथा 02 गार्ड सह लगेज ब्रेक-वैन्स (GSLRD) शामिल होंगे।