रांची: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने झारखंड की विकास योजनाओं और विधि-व्यवस्था पर उनसे विस्तृत चर्चा की. राजभवन (रांची) द्वारा प्रकाशित ‘राजभवन पत्रिका’ की प्रति राज्यपाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को भेंट की. यह पत्रिका 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 की अवधि में राजभवन की विभिन्न गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों और पहलों का संकलन है. इसके प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी हैं.
The post अमित शाह से नयी दिल्ली में मिले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, भेंट की राजभवन पत्रिका appeared first on Naya Vichar.