गिद्दी. अरगड्डा कोयला क्षेत्र से सीबीआइ की टीम लगभग 15 वर्षों के अंदर एक दर्जन से अधिक सीसीएलकर्मी व अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके बाद भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रहा है. सीबीआइ की टीम ने चार अक्तूबर वर्ष 2023 को सिरका परियोजना के क्लर्क संदीप कुमार को 30 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. इसके पहले, सीबीआइ ने सिरका व जीएम ऑफिस क्षेत्र से दो-तीन सीसीएलकर्मियों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. इसके अलावा सीबीआइ की टीम ने अरगड्डा क्षेत्र की गिद्दी, रैलीगढ़ा व गिद्दी सी परियोजना में छापामारी कर कई सीसीएलकर्मियों व अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अरगड्डा क्षेत्र में मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जाता है. इसके ज्यादातर शिकार अनपढ़ मजदूर होते हैं. मजदूरों के शोषण करने में कुछ सीसीएलकर्मी व अधिकारी अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं. अरगड्डा क्षेत्र में हर वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अरगड्डा क्षेत्र से सीबीआइ की टीम ने एक दर्जन से अधिक सीसीएलकर्मी व अधिकारी को भेज चुकी है जेल appeared first on Naya Vichar.