विश्रामपुर. प्रशासन व एनजीटी के रोक के बावजूद बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस पर रोक लागने के लिए शनिवार को विश्रामपुर सीओ राकेश तिवारी ने रेहला जेबी स्कूल व पानी टंकी के बगल से कोयल नदी के दो बालू घाटों पर जाने वाली सड़क पर जेसीबी से ट्रेंच खोदवाया. जिससे रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. सीओ ने बताया कि क्षेत्र से मिल रही लगातार शिकायत बाद यह कदम उठाया गया है, ताकि अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लगा सके. हालांकि इसके पहले भी ट्रेंच खोदवाया गया था. लेकिन बालू माफियाओं द्वारा दूसरे जगह रास्ता बनाकर अवैध उत्खनन व परिचालन किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अवैध उत्खनन पर रोक के लिए ट्रेंच खोदा गया appeared first on Naya Vichar.