प्रतिनिधि, हुगली.
चुंचुड़ा कपासडांगा इलाके में रविवार को जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर भारी हंगामा हो गया. आरोप है कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा दूसरों की जमीन पर जबरन दुकान का निर्माण कराया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस को बुलाने पर आरोपी व्यक्ति पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के दामाद को हिरासत में ले लिया है.
दूसरे की जमीन पर जबरन निर्माण का आरोप: स्थानीय सूत्रों के अनुसार. चुंचुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ में जीटी रोड के किनारे एक जमीन अल्पना साहा और व्यवसायी अभिजीत विश्वास के नाम पर दर्ज है. उसी स्थान पर एक हिस्सा कालाचांद पाल उर्फ कालू नामक व्यक्ति का भी बताया जाता है. आरोप है कि कालू पिछले कुछ दिनों से वहां जबरदस्ती एक दुकान बना रहा था.
विधायक के पहुंचने पर बढ़ा तनाव
अभिजीत विश्वास का कहना है कि उन्होंने पहले भी इस अवैध निर्माण का विरोध किया था. लेकिन जब रविवार को दोबारा निर्माण शुरू हुआ तो उन्होंने विधायक असित मजूमदार को फोन कर जानकारी दी. विधायक ने पार्षद निर्मल चक्रवर्ती को मौके पर भेजा और खुद भी वहां पहुंचे. मौके पर पहुंचते ही तनाव और बढ़ गया. आरोप है कि पार्षद के कुछ लोगों ने कालू पर हमला कर दिया. जिससे उसका चश्मा टूट गया. इस बीच विधायक के निर्देश पर चुंचुड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के आने पर कालू उनसे उलझ पड़ा और धक्का देकर भाग निकला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालू के दामाद को मौके से हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी.
अभिजीत विश्वास का कहना है. कालू अवैध तरीके से हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. उसे रोकने पर वह नहीं माना. इसलिए हमने विधायक को सूचना दी. पार्षद निर्मल चक्रवर्ती ने कहा. कालू एक कुख्यात व्यक्ति है.
उसके खिलाफ थाने में पहले से कई शिकायतें दर्ज हैं. वह हथियार दिखाकर लोगों को डराता है और जबरन जमीन पर कब्जा करता है. लोग उससे डरते हैं. हालांकि मारपीट के आरोपों को पार्षद ने नकार दिया है.
आरोपी का दावा : वहीं. कालाचांद पाल का दावा है कि जमीन उसकी पत्नी तापसी पाल के नाम रजिस्टर्ड है. वह वहां वैध निर्माण करवा रहा था. तभी पार्षद समर्थकों ने उस पर हमला कर दिया और उसका चश्मा तोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अवैध निर्माण को लेकर हंगामा, विधायक के सामने ही पुलिस को धक्का देकर भागा आरोपी appeared first on Naya Vichar.