उलबेड़िया की घटना, ट्रैफिक विभाग का होमगार्ड सहित दो गिरफ्तार
संवाददाता, हावड़ाउलबेड़िया के शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में ऑन ड्यूटी स्त्री डॉक्टर के साथ बदसलूकी, मारपीट और जान से मार डालने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने ट्रैफिक विभाग के एक होमगार्ड और तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर स्त्री चिकित्सक को दुष्कर्म की धमकी दी गयी.
आरोपियों के नाम शेख बाबूलाल और शेख हसीबुल है. बाबूलाल उलबेड़िया में ट्रैफिक विभाग में अस्थायी तौर पर होम गार्ड है. मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दोनों के खिलाफ मारपीट, मानहानि, धमकी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को शेख बाबूलाल अपनी गर्भवती भतीजी को लेकर अस्पताल पहुंचा. उसे वहां भर्ती कराया गया. डॉ लिजा कोले की देखरेख में स्त्री भर्ती हुई थी. परिजनों का आरोप है कि भर्ती होने के बाद डॉ कोले मरीज को देखने के लिए नहीं पहुंचीं. इसी बात को लेकर परिजन और डॉक्टर के बीच कहासुनी शुरू हुई. डॉ कोले ने परिजनों को बताया कि वह मरीज को देख चुकी हैं. मरीज को अभी बहुत दर्द हो रहा है. ऐसी स्थिति में अभी जांच करा पाना संभव नहीं है. दर्द कम होने की दवा दी गयी है. दर्द कम होने के बाद ही जांच होगी. परिजन उसी समय जांच कराने की जिद पर अड़े थे. इसी समय आरोप है कि शेख बाबूलाल और शेख हसीबुल ने डॉ कोले के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर के हाथ को मरोड़ दिया और अस्पताल से बाहर निकलने पर जान से मारने की भी धमकी दी. चीख-पुकार सुनकर अस्पताल के कर्मचारी वार्ड में पहुंचे. पुलिस को समाचार दी गयी. मौके से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सुबीमल पाल ने बताया कि डॉक्टर के बयान और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जांच में जुटी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अस्पताल में स्त्री डॉक्टर से मारपीट जान से मारने व दुष्कर्म की दी धमकी appeared first on Naya Vichar.