नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – यात्रियों की सुविधा हेतु दरभंगा से अहमदाबाद के लिए गाड़ी सं 09465/09466 अहमदाबाद- दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इस क्लोन स्पेशल ट्रेन के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इसके परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया गया है ।
1. गाड़ी सं. 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- छपरा-अयोध्या कैंट- लखनऊ-झांसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है। विदित हो कि गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से शुक्रवार को 20.25 बजे खुलकर रविवार को 10.30 बजे दरभंगा पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से सोमवार को 03.00 बजे खुलकर मंगलवार को अहमदाबाद के बजाए 16.25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जा रहा है।