खगड़िया. अलौली प्रखंड के धुसमुरी-विष्णपुर पंचायत के अहुना वार्ड संख्या चार में आग लगने से तीन घर जल गये. ग्रामीण सह लोजपा नेता राहुल कुमार ने बताया कि अहुना गांव निवासी सुलो सदा, राम प्रकाश सदा, बुधनी देवी का घर जल गया. घर में रखे सभी समान जल गया. जिसके कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति खत्म हो गया. राहुल ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post अहुना में आग लगने से तीन घर जले, हजारों की हुई क्षति appeared first on Naya Vichar.