एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये कई निर्णय
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की. जहां उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय सहित कमेटी के सदस्य थे. इस दौरान कई शैक्षणिक मामलों पर निर्णय लिया गया. सर्वप्रथम बैठक में पूर्व में हुए एकेडमिक काउंसिल के निर्णयों पर चर्चा की गयी. जिसमें पूर्व में एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृत कई नये विषयों की पढ़ाई आरंभ करने पर सहमति बनी. इसमें योग, फिजिकल एजुकेशन, नर्सिंग आदि कोर्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पूर्व में एकेडमिक काउंसिल से सहमति के बाद आरंभ कई विषयों पर उच्च शिक्षा विभाग ने जानकारी मांगी थी. जिसे लेकर दोबारा इन विषयों की जानकारी विभाग को भेजे जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पीजी व स्नातक के विद्यार्थियों की आंतरिक व प्रायोगिक परीक्षा छूटने पर परेशानी होने की बात पीजी विभागाध्यक्ष व शिक्षकों ने की. जिसपर निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय से निर्धारित तिथि पर आंतरिक व प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा मौका दिया जायेगा, लेकिन इसके लिए फाइन के रूप में शुल्क लिया जायेगा. जिसके बाद ही दोबारा मौका दिया जायेगा. मौके पर प्रो. प्रभात कुमार, डॉ अजफर शमसी, प्रो. देवराज सुमन, प्रो. अजीत कुमार ठाकुर, प्रो. रंजना सिंह, प्रो. विनोद कुमार, राजेश मिश्रा, प्रो. गोपाल प्रसाद चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आंतरिक परीक्षा छूटने पर दोबारा फाइन के साथ मिलेगा मौका appeared first on Naya Vichar.