बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आये तेज आंधी व बारिश से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है. खास करके जिस घर में शादी-विवाह के लिए टेंट लगाये गये थे. वह आंधी के कारण उड़ गये. इससे टेंट मालिकों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, शादी विवाह वाले घर का सौंदर्यीकरण भी फीका पड़ गया. इसके अलावा कई घरों तथा प्रतिष्ठान में लगाये गये करकट को भी तेज आंधी में उड़ा ले गये. वहीं पेड़-पौधे भी गिर गये तथा उसके टहनियां भी टूट गयीं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, इस आंधी-तूफान से लोगों को नुकसान काफी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आंधी-तूफान से काफी नुकसान, कई घरों के उड़े करकट appeared first on Naya Vichar.