पाकुड़िया. आंधी और बारिश के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, इससे भीषण गर्मी में आमजनों को दिनभर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली गुल होने से जहां घरों में उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया, वहीं व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित रहीं. जलापूर्ति व्यवस्था पर निर्भर गांवों में स्थिति और भी गंभीर हो गयी. उपभोक्ता रंजीत मंडल, रौशन अंसारी, सर्वजीत सिंह और दीपेन साहू ने कहा कि हर बार हल्की आंधी या पानी के बाद बिजली की यही स्थिति हो जाती है. दिन में घंटों बिजली गायब रहती है. ऐसे में आम लोगों और दुकानदारों का कामकाज में परेशानी होती है. इधर, तलवा सब स्टेशन के कर्मियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति ऊपर से बाधित है. जैसे ही सप्लाई चालू होती है, इलाके में भी बिजली बहाल कर दी जायेगी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शीघ्र और स्थायी समाधान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आंधी-पानी के बाद बिजली नदारद, लोगों की बढ़ी परेशानी appeared first on Naya Vichar.