संवाददाता,पटना
बिहार भाजपा ने हिंदुस्तान रत्न भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर बड़े स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को डाॅ भीमराव आंबेडकर जयंती सम्मान अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने किया.चार सत्रों में चली इस कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं ने प्रमुखता से हिंदुस्तान रत्न बाबा साहेब के कृतियों की व्याख्या की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार भाजपा ने बाबा साहेब की जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर प्रदेश स्तर से लेकर मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा भीमराव आंबेडकर और उनके आदर्शों का सम्मान करती है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार कहा है कि देश का संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है और हम कभी इस पर आंच नहीं आने देंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती को लेकर कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा जन-जन को बतायेगी कि इंडी गठबंधन के नेताओं ने किस तरह काका कालेकर रिपोर्ट जो वंचितों को अधिकार और आरक्षण देने के लिए बनी थी उसका विरोध किया. इधर, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा ने सदैव बाबा साहेब का सम्मान किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं ने हमेशा संविधान और इसके रचयिता का अपनी वाणी और कर्म दोनों से उल्लंघन और उपहास ही किया है. इस मौके पर शिवेश राम, लालबाबू गुप्ता, संतोष पाठक, पिंकी कुशवाहा, सुबोध पासवान आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आंबेडकर को सम्मान देने का काम कर रही एनडीए प्रशासन appeared first on Naya Vichar.