संवाददाता, पटना
आइआइटी पटना में शनिवार को सोसाइटी ऑफ फिजिकल केमिस्ट्री (सोफीक-2025) के तृतीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया. चार दिवसीय यह सम्मेलन 11 से 14 अक्तूबर तक संचालित किया जायेगा. सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा कि सोफीक-2025 भौतिक रसायन विज्ञान के ज्ञान को विस्तार देने के साथ ही वैज्ञानिक समुदाय में सहयोग और नवाचार को भी बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा. यह सम्मेलन देश में वैज्ञानिक प्रगति की दिशा में अहम भूमिका निभायेगा. वहीं प्रो बिमान बागची ने कहा कि भौतिक रसायन विज्ञान प्राकृतिक विज्ञानों की नींव है और यह विभिन्न विषयों को जोड़ने वाली सार्वभौमिक भाषा के रूप में कार्य करता है. सम्मेलन के संयोजकों ने बताया कि इसमें देश-विदेश के वैज्ञानिक और शोधकर्ता भाग ले रहे हैं. इसमें अणु गतिशीलता, वायुमंडलीय रसायन, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, क्वांटम केमिस्ट्री, नैनो-बायो इंटरफेस, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और एस्ट्रो केमिस्ट्री जैसे विषयों पर चर्चा आयोजित की जायेगी. सम्मेलन में 200 से अधिक शोधकर्ता और शिक्षाविद शामिल हुये. इनमें आइआइटी, एनआइटी, आइआइएसइआर और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आइआइटी : सोफिक सम्मेलन नवाचार को बढ़ावा देने में होगा सहायक : निदेशक प्रो टीएन सिंह appeared first on Naya Vichar.