Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद हिंदुस्तान ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है. गम और गुस्से के बीच हिंदुस्तानीय वायु सेना ने युद्धाभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है. अभ्यास का नाम ‘आक्रमण’ दिया गया है. हिंदुस्तानीय वायु सेना राफेल लड़ाकू विमान के नेतृत्व में मध्य क्षेत्र में एक बड़े क्षेत्र में आक्रमण (हमला) अभ्यास कर रही है.
पहाड़ी और जमीनी हमले की कर रहे अभ्यास
हिंदुस्तानीय वायु सेना के पायलट जमीनी और पहाड़ी क्षेत्रों में हमले का अभ्यास कर रहे हैं. रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया, “अत्याधुनिक तकनीक वाले लड़ाकू विमान जमीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास से जुड़े जटिल मिशनों को अंजाम दे रहे हैं.” हिंदुस्तानीय वायु सेना मेटियोर एयर टू एयर मिसाइलों और रैम्पेज और रॉक्स जैसी लंबी दूरी की उच्च गति वाली कम ड्रैग मिसाइलों को शामिल करके दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अपने विरोधियों पर बढ़त बनाए हुए है. हिंदुस्तानीय वायु सेना राफेल विमान के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है जो पश्चिम बंगाल के अंबाला और हाशिमारा में स्थित हैं. यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस अभ्यास पर वायु सेना मुख्यालय की कड़ी निगरानी है। हिंदुस्तानीय वायु सेना के टॉप गन पायलट उच्च योग्य प्रशिक्षकों की कड़ी निगरानी में अभ्यास में भाग ले रहे हैं.
Indian Air Force Rafales, Su-30s carrying out major Exercise "Aakraman"
Read @ANI Story | https://t.co/SmlwWQIQ2h#IAF #Aakraman #IndianAirForce #Rafales pic.twitter.com/JkjdV2YunI
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2025
2019 में हिंदुस्तान ने किया था एयर स्ट्राइक
पुलवामा हमले के बाद फरवरी 2019 में हिंदुस्तान ने एयर स्ट्राइक किया था. हिंदुस्तानीय सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था. हिंदुस्तानीय वायु सेना ने 2019 में मिराज 2000 लड़ाकू जेट का इस्तेमाल किया था.
The post ‘आक्रमण’ की तैयारी? पहलगाम हमले के बाद हिंदुस्तानीय वायुसेना ने राफेल के साथ शुरू किया अभ्यास appeared first on Naya Vichar.