अधिकारियों व कर्मियों को दी गयी जिम्मेदारी सहरसा. आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने जिले में विभिन्न कोषांग का गठन किया है. गठित कोषांग में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी व सहयोगी पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसके तहत कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता निशांत व नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता अभिनय भास्कर बनाये गये हैं. जबकि सहायक नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बनाये गये हैं. सभी को उनके कार्य व दायित्व की जिम्मेदारी दी गयी है. सामान्य प्रशिक्षण पोषण के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार, नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता सुरभि व सहायक नोडल पदाधिकारी डीपीओ शिक्षा विभाग संजय कुमार को बनाया गया है. वहीं ईवीएम, वीवी पैट एवं बज्रगृह कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता धीरज कुमार एवं सहायक नोडल पदाधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित आनंद बनाये गये हैं. विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता निशांत, नोडल पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी अमित कुमार व पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय एक सहित सहायक नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए पुलक कुमार व परिचारी प्रवर पुलिस लाइन बनाये गये हैं. अनुमंडल स्तरीय विधि व्यवस्था कोषांग को लेकर सदर अनुमंडल में वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नोडल पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी सदर अवधेश प्रसाद एवं आशा कुमारी को जिम्मेदारी दी गयी है. सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में विधि व्यवस्था कोषांग को लेकर वरीय पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर एवं नोडल पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर नितेश कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. सभी को उनका कार्य एवं दायित्व बता दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने विभिन्न कोषांग का किया गठन appeared first on Naya Vichar.