10- -11-प्रतिनिधि, परवाहा
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या एक में शनिवार की रात आग लगने से चार परिवारों का चार घर जले गये. पीड़ित परिवारों में सूर्यानंद पासवान पिता गोविंद पासवान, मीणा देवी पति रंजन पासवान, रूबी देवी पति चंदन पासवान, शंकर पासवान पिता सूर्यानंद पासवान शामिल हैं. बताया जा रहा है कि चूल्हे से आग लगने की बात कही जा रही है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही आग ने चार घरों को अपने आगोश में ले लिया. अगलगी में पांच गाय, नौ बकरी झुलसकर मर गयी. वहीं घर में रखे एक बाइक, अनाज, कपड़ा, जेवर-जेवरात सहित दो भैंस व दो भैंस का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं स्थानीय मुखिया मनोज कुमार उर्फ बबलू यादव, पूर्व मुखिया अरुण यादव,सरपंच दिलीप कुमार यादव,सामाजिक कार्यकर्ता राजीव यादव,संजय यादव,मो हसनैन आजाद, संतोष दास आदि ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया व स्थानीय विभागीय प्रशासन से अविलंब प्रशासनी अनुदान मुहैया करवाना का मांग किया है. इधर सीओ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए कर्मी को भेजा गया है,जांच के बाद विधिसम्मत जो अनुदान की राशि होगी जल्द पीड़ित परिजनों को मुहैया करवाया जायेगा.
——–
आग से सात घर जले, पांच लाख की क्षति
-9- पलासी. प्रखंड के बलुआ कलियागंज पंचायत के धपड़ी डुमरिया वार्ड संख्या तीन में शनिवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से सात घर जले गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, मवेशी, नकदी सहित करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों व दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. पीड़ित परिवारों में मो ताहिर, अफ़स, शाहनवाज, नुरशाद, बीबी नुरसदी शामिल हैं. वहीं सीओ ने बताया कि अगलगी की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. स्थलीय जांच रिपोर्ट के बाद सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आग से चार घर जले, 14 मवेशियों की झुलसकर मौत appeared first on Naya Vichar.